ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ईरान के विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़्ची ने ज़ायोनी विरोधी मशहूर यहूदी धर्मगुरु ईसरोल डेविड से मुलाकात की और ज़ायोनी अत्याचारों, मानव अधिकारों समेत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की । यहूदी धर्मगुरु ईसरोल डेविड सदैव अपने जायोनी विरोधी विचारों एवं मानवाधिकारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर ईरान की जनता और सरकार के साथ एकजुटता का इजहार करते हुए इलाके में जायोनी शासन के अत्याचारों को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया ।
बता दें कि इससे पहले भी यह विख्यात यहूदी धर्मगुरु ईरानी दूतावास का दौरा करते हुए इस्राईल के हमले में शहीद होने वाले ईरानियों को श्रद्धांजलि दे चुके हैं । ईसरोल डेविड Neturei Karta मूवमेंट से जुड़े एक यहूदी रहनुमा है जो जायोंनिज्म को यहूदी धर्म के विरुद्ध मानते हैं और ज़ायोनी शासन को अवैध ठहराते हैं।
आपकी टिप्पणी